जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर के नया गांव और जूर्स कंट्री के पीछे 56 बीघा भू​मि का विवाद अब फिर से गहरा गया है। गैंगस्टर यशपाल तोमर ने औने—पौने में सौदा कर भूमि में प्लॉटिंग शुरू करवा दी थी, लेकिन अब कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन ने 56 में से 36 बीघा भूमि कुर्क कर ली है। इस भूमि में कई गैंगस्टरों के साथ नेताओं ने भी खूब रूपया गंवाया, लेकिन यशपाल तोमर बाजी मार गया था। इस भूमि में प्रदेश के सबसे बड़े संवैधानिक शीर्ष पद पर रह चुकीं एक महिला ने भी रूपया लगाया था, जोकि बाद में नहीं मिल सका।
जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा भू माफिया वह कुख्यात गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए नयागांव ज्वालापुर स्थित 56 बीघा भूमि में से 36 बीघा भूमि को मंगवार को कुर्क करते हुए गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मंगलवार को सुबह तहसीलदार हरिद्वार शालिनी मौर्या के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने यशपाल तोमर के साले पवन के नाम वाली 36 बीघा भूमि को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क कर लिया। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल तेलू राम और तहसील हरिद्वार के आधा दर्जन कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

बताते चलें कि उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा यशपाल तोमर गैंग पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश में भी यशपाल तोमर द्वारा कब जाएगी गई करोड़ों रुपए की संपत्ति को जब्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बीते रविवार को उत्तराखंड शासन में तैनात 2 आईएएस अधिकारी सहित एक आईपीएस अधिकारी के परिजनों के विरुद्ध यशपाल तोमर के साथ विवादित संपत्ति में सौदेबाजी को लेकर नोएडा में मुकदमा दर्ज हो चुका है। जिसके चलते उत्तराखंड की अफसरशाही में हड़कंप मचा हुआ है।