जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गुर्जर समाज की अनदेखी करने पर कांग्रेस को भारी पड़ सकती है। जल्द की सर्वसमाज की बैठक होगी और जिसमें कांग्रेस से जुड़े कई गुर्जर नेता बड़ा निर्णय ले सकते हैं। इसके लिए भेल में 7 फरवरी को सर्व समाज का सम्मेलन करने की तैयारी जोरों से हो गई है।
कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण में समर्पित व मजबूत कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है। दूसरी पार्टियों से आए और दल बदलू नेताओं को कई विधानसभा सीटों से प्रत्याशी बना दिया है। जिसके चलते हुए कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में आक्रोश है। उनके समर्थक चाहते हैं कि उनके हित में लड़ाई लड़े। बताते चलें कि कांग्रेस में दो पीढ़ियों से शामिल होकर नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए मजबूत करने वाले खारी परिवार की अनदेखी बर्दास्त नहीं होगी। पूर्व मंत्री स्वर्गीय डीपी खारी के पुत्र प्रमोद खारी लक्सर विधानसभा सीट से पुरजोर तैयारी कर रहे थे। जिस गांव या क्षेत्र में गए, हजारों की संख्या में लोगों ने स्वागत किया और भारी मतों से जिताने का दावा कर रहे थे। लेकिन ऐन वक्त पर कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी से आए अंतरिक्ष सैनी को टिकट देकर लोगों को मायूस कर दिया। सूत्रों की माने तो अंतरिक्ष सैनी को टिकट देकर दूसरी पार्टी को लाभ देने का काम किया गया। इससे लक्सर क्षेत्र के सर्व समाज में भारी आक्रोश है। जिसे लेकर भेल में 7 फरवरी को सर्वसम्माज सम्मेलन करने का फैसला लिया गया है। प्रमोद खारी सम्मेलन में सामने आए निर्णय के अनुसार अगला कदम उठाएंगे।