जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गैंडीखाता जिला पंचायत सीट से प्रत्याशी गुरजीत सिंह लहरी को उगता सूरज चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही गुरजीत लहरी ने जनसमर्थन जुटाना तेज कर दिया है। गुरजीत लहरी ने विकास कार्य का वादा करते हुए उगता सूरज को वोट देने की अपील की।
मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रचार प्रसार में तेजी आ गई है। कांग्रेस की ओपन सीट से प्रत्याशी गुरजीत लहरी को चुनाव चिन्ह उगता सूरज मिला है। उन्होंने लालढांग, डालूपुरी, रसियाबढ़, सजनपुर पीली, बाहर पीली, टाटवाला, रसूलपुर, टौंगिया आदि के साथ क्षेत्र के सभी ग्राम और कॉलोनियों में प्रचार प्रसार किया। गुरजीत सिंह लहरी ने कहा कि पिछले कार्यकाल में उन्होंने अनेकों विकास कार्य कराएं, जोकि आज भी सुचारू है, जिनका लाभ सभी क्षेत्र वासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके बीच में रहे हैं और हर दुख दर्द में हमेशा शामिल रहे हैं और होते रहेंगे।