जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
लालढांगः गैंडीखाता-लालढांग सीट से समाजसेवी गुरजीत सिंह लहरी ने सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। गुरजीत लहरी ने जनता से वादा किया है कि वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में सड़कें, बरसाती नदियों पर रपटें, तटबंध, बिजली-पानी की सुविधाओं के काम किया, इस बार भी विकास कार्य सुचारू रहेंगे। उन्होंने कहा आपके बीच में पैदा हुआ हूं और आपकी ही सेवा करता रहूंगा।
जिला पंचायत के प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार तेज हो गया है। लालढांग-गैंडीखाता से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और निवर्तमान प्रत्याशी सुखविंदर कौर के पति गुरजीत सिंह लहरी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। गुरजीत सिंह लहरी को सभी जाति, धर्म के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। गुरजीत लहरी ने कहा कि उनकी पत्नी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य सुखविंदर कौर के प्रस्तावों पर अनेकों विकास कार्य हुए। नदियों पर पुल बनवाकर आवागमन सुगम किया। बरसात के सीजन में रवासन नदी को पार नहीं किया जा सकता था, तो उस पर पुल बनवाने का काम कराया। क्षेत्र में जिन गांवों या बस्तियों में सड़क नहीं थी, उनमें सड़क बनवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि कभी जातियों या धर्म में भेदभाव की राजनीति नहीं की। उन्होंने वादा किया कि क्षेत्र में विकास कार्य सुचारू रहेंगे।