ब्यूरो रिपोर्ट
गुजराज की अस्पताल की आईसीयू में लगी मशीन में शॉर्ट सर्किंट होने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में इलाज करा रहे पांच मरीजों की मौत दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि उस से अस्पताल में 33 मरीजों का इलाज चल रहा था, उन्हें जैसे तैसे कर बचा लिया। यदि जल्द की नहीं संभले तो अन्य अस्पतालों में भी इसी प्रकार के हादसे हो सकते हैं। क्योंकि अकेले गुजरात में ही इसी साल में ऐसे चार हादसे हो चुके हैं।
27 नवंबर—2020 की सुबह तड़के करीब दो बजे गुजरात के जिला राजकोट शहर में स्थित उदय शिवानंद में हादसा हो गया। कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किंट होने से आग लग गई। अस्पताल प्रबंधन की माने तो अस्पताल में 33 मरीजों का इलाज चल रहा था। जैसे ही आईसीयू से धुंआ निकलते हुए लोगों ने देखा तो अफरा तफरी मच गई। लोगों ने शीशे व खिड़की तोड़कर मरीजों को निकालना शुरू किया। अस्पताल प्रबंधन ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ियों से आग को बुझाने का काम किया गया। लेकिन इस हादसे में इलाज करा रहे पांच लोगों को नहीं बचाया जा सका। मृतकों के नाम नितिन भाई बदानी, रामसिंह भाई, रसिक लाल, संजय राठौर, केशुभाई के नाम सामने आए। वहीं पूरे मामले में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जांच बैठा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताया।
