जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से आदर्श युवा समिति द्वारा ब्लॉक बहादराबाद में सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर जरूरतमंदों की आवश्यकता पूर्ति की जा रही है। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संयोग से आदर्श युवा समिति द्वारा गरीब परिवारों की सामाजिक आर्थिक स्थिति को सुधारना, गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना, विद्यालयों के आधारभूत सुविधाओं की पूर्ति करना, सामुदायिक विकास महिला सशक्तिकरण शौचालय स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से आदर्श युवा समिति द्वारा एवं एक्ट ग्रन्ट के सौजन्य से महिला एवं बाल विकास कार्यालय रोशनाबाद में केके मिश्र अपर ज़िला अधिकारी हरिद्वार की उपस्थिति में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम् बाल विकास अनुरोध के आधार पर कोविड-19 के बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से आँगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए मास्क की मांग की गई थी। ज़िला कार्यक्रम अधिकारी की मांग को स्वीकार करते हुए इसी क्रम में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 5000 मास्क वितरित किए गए है।
इस अवसर पर अपर ज़िला अधिकारी केके मिश्र ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत आदर्श आदर्श युवा समिति एवं एक्ट ग्रंट के सौजन्य से इस महान कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुनहरा कल आदर्श युवा समिति एवं एक्ट ग्रंथ ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान प्रशासन का जो सहयोग किया है, इसके लिए यह बधाई के पात्र हैं। इन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य क्या है इसके लिए हम इनका आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी यह प्रशासन की इसी तरह मदद करते रहेंगे जो जनहित में बहुत ही आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी/नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव कहा कि गत वर्ष की भांति आदर्श युवा समिति जनहित के कार्यों में सहयोग कर रही है जो वास्तव में सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास देव सिंह ने कहा कि आदर्श युवा समिति कोविड-19 में जन सहयोग की भावना के साथ कार्य कर रही है।
इस अवसर पर आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष लखबीर सिंह, आदर्श युवा समिति के परियोजना प्रबंधक पवन कुमार सैनी आदि लोग उपस्थित थे।
