जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल की घोषणा होने पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दावा किया है कि गन्ना मूल्य की घोषणा में उत्तर प्रदेश से पीछे नहीं रहेंगे। किसान हित में नित नए—नए निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान किसी दल के बहकावे में नहीं आता, इसका उदाहरण सोमवार को दे दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड प्रदेश पर विशेष कृपा रहती है। इसलिए किसानों के साथ सभी वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सभी को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल की घोषणा करने के बाद प्रदेश के किसानों की नजर राज्य सरकार पर है। प्रदेश में गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद है जोकि किसान, मजदूर हितैषी है। वे लगातार किसान हित में आवाज उठाते रहे। किसानों की फसलों के आपदा में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की वकालत बखूबी की। अब गन्ना मंत्रालय उनके पास है तो किसानों के गन्ने भुगतान का समय से कराया। सरकारी चीनी मिलों का तो मई महीने में ही भुगतान करा दिया गया। जो निजी चीनी मिले गन्ना भुगतान में देरी कर रहे थे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर दवाब बनाकर तत्काल भुगतान कराने का काम किया।
यूपी में गन्ना मूल्य घोषित होने के बाद गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने संकेत दिया है किसान हित में गन्ना मूल्य घोषणा करने में वे उत्तर प्रदेश से पीछे नहीं रहेंगे। किसान हित में जल्द ही गन्ना मूल्य घोषणा करने का काम किया जाएगा।
