जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद किसान हितों के धरातल पर उतर गए हैं। उन्होंने मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने अपने आदेश को दोबारा से दोहराते हुए आदेश दिए कि गन्ना समाप्त न होने तक चीनी मिल चलती रहनी चाहिए। साथ ही गन्ना भुगतान निरंतर करने को निर्देश दिए।
शनिवार को गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने डोईवाला शुगर मिल का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए बेहतर काम करने, बेहतर सफाई व्यवस्था करने, कर्मचारियों को रहन सहन की बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने चीनी मिल प्रबंधक को निर्देश दिए कि किसानों की गन्ना फ़सल बुआई में सहयोग करें। उन्होंने चेतावनी दी की यदि किसानों को कोई समस्या आइ तो चीनी मिल प्रबंधक के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी।