जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने शाही स्नान के दौरान निकल रही विभिन्न अखाड़ों की शोभायात्रा एवं श्रद्धालुओ पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर अच्छा संदेश दिया। स्वामी यतीश्वरानंद ने इसे अद्भुत एवं सुखद पल बताया। उन्होंने कहा कि संतों की सेवा एवं श्रद्धालुओं का स्वागत करना सबसे पुण्य काम हैं।
सोमवार को सोमवती अमावस्या पर विधिवत पहला स्नान हुआ सबसे पहले हरकी पैड़ी पर श्रध्दालुओं ने स्नान किया। इसके बाद अखाड़ों की शोभायात्रा निकलनी शुरू हुई। जिसमें नवनियुक्त गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने संतों एवं श्रद्धालुओँ पर हेलीकॉप्टर से जमकर पुष्प वर्षा की। संतों और श्रद्धालुओँ ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कार्य की सराहना की। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा की हरिद्वार में हो रहे कुंभ पर कोरोना के प्रकोप का साया मंडराया हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य सरकार के प्रयास से कुंभ सफल हो रहा हैं। उन्होंने संतों, श्रद्धालुओं के साथ व्यवस्था में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताया।