जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद प्रभारी मंत्री बनने के बाद टिहरी जनपद पहुंचे। जहां उनका विधायकों के साथ भाजपा के पदाधिकारियोंने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जनपद के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ सभी विभागों की समीक्षा बैठक लेकर विकास कार्यों के साथ विभागीय स्तर पर बजट केबारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि समय पर विकास कार्य हो।
शनिवार को गन्ना मंत्री एवं टिहरी प्रभारी स्वामी यतीश्वरानंद पहली बार टिहरी पहुंचे। टिहरी जनपद में ढाल वाला, नरेन्द्र नगर, आगरा खाल, चंबा में पार्टी पदाधिकारियों व जनता जनार्दन ने उनका भव्य स्वागत किया। विजय सिंह पवार प्रताप नगर विधायक, धन सिंह नेगी विधायक नई टिहरी, विनोद रतूड़ी जिलाध्यक्ष टिहरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण व अन्य कार्यकर्ताओँ ने गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया।

इसके बाद वे भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वागत में शामिल हुए सभी का आभार जताया।


इसके बाद उन्होंने टिहरी जनपद के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने जनपद में विकास कार्य सुचारू होने के निर्देश दिए।