जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का लालढांग में भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान लालढांग में रोड शो भी निकाला गया। रोड शो में भारी संख्या में स्थानीय निवासियों ने फूल मालाओ से स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत किया। इसके बाद लालढांग में सभा के साथ जनता मिलन हुआ, जिसमें स्वामी यतीश्वरानंद ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया।
गन्ना मंत्री बनने के बाद से स्वामी यतीश्वरानंद का विधानसभा के साथ हरिद्वार जनपद में भव्य स्वागत का क्रम जारी है। स्वागत की कड़ी में स्वामी यतीश्वरानंद का लालढांग में भव्य स्वागत हुआ। स्वागत के दौरान समर्थकों के साथ अन्य स्थानीय निवासियों में उत्साह देखने को मिला। लालढांग में रोडशो बड़े स्तर पर निकाला गया। जिसमें जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद सभा के माध्यम से लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत से उत्साहित गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जब मंत्री बनने के बाद विभाग मिलने की बात आइ तो किसानों की सेवा के लिए गन्ना विभाग की पैरवी की, ताकि किसानों के हक को दिलाने के लिए काम किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें दो बार विधायक बनाकर विधानसभा भेजा, वे तभी से जनता की सेवा में रात दिन लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी जा रही थी, लेकिन पट्टेधारकों को इस योजना में शामिल नहीं किया जा रहा था, तो उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी आवाज़ उठाई, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने करते हुए हज़ारों पट्टेधारक किसानों को योजना में शामिल करने का काम किया। अब पट्टेधारकों को भी साल में 12 हज़ार रुपये मिलेंगे। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि किसान के गन्ने का भुगतान कराना उनकी प्राथमिकता में हैं। उन्होंने समिति के माध्यम से किसान की प्रत्येक समस्या उठाकर जल्द निवारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी ने किसान, मज़दूर, श्रमिक की समस्या नहीं सुनी, या उसका तत्काल निवारण नहीं किया तो वे एसे अधिकारी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वामी यतीश्वरानंद को मंत्री बनाकर ग्रामीण जनता का सम्मान किया है।