जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना एवं चीनी उद्योग के अधिकारियों की देहरादून में विधानसभा सभागार में बैठक लेते हुए किसान हित में कई फ़ैसले लिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गन्ना तत्काल लिया जाए, चीनी मिल इंडेंट लगातार जारी करते रहे। अधिकारी गन्ना केंद्रों पर घटतोली पर नज़र रखते हुए लगातार चेकिंग करवाते रहे। उन्होंने गन्ना भुगतान निरंतर करवाते रहने को आदेश दिए। साथ ही किसान की समस्या न सुनने वाले अधिकारी के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लेने को निर्देश दिए।
मंगलवार को उत्तराखंड सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री के नाते स्वामी यतीश्वरानंद ने मंत्रालय की पहली बैठक ली। सबसे पहले शहीदी दिवस पर महान क्रांतिकारियों भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गयी। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं, जब तक आखिरी गन्ना ना उठ जाए तब तक मिलें बंद ना हों, अधिकारी स्वयं गन्ना किसानों की समस्याएं सुनें, मिलें अपने क्षेत्र के गन्ना किसानों के गन्ने को प्राथमिकता दें, किसानों के बकाया का भुगतान मिलें शीघ्रतापूर्वक करें, तौल केंद्रों पर घटतौली करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, मिलें गन्ना समितियों का बकाया भुगतान भी शीघ्रता से करें।
उन्होंने कहा कि किसान को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। यदि किसी अधिकारी ने किसान की समस्या का तत्काल निवारण नहीं किया तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी गन्ना आयुक्त एवं समिति के सचिवों को निर्देश दिए कि चीनी मिल प्रबंधको से सामंजस्य बनाकर लगातार इंडेंट जारी होते रहने चाहिए, ताकि किसानों का गन्ना कटने के बाद खेत में सूखता न रहे। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि समितियों का भुगतान समय पर न होने से किसान हित बाधित हो रहे हैं, एसे में चीनी मिलों को तत्काल कमीशन जारी करना होगा। इस दौरान अधिकारियों ने गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया।