जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द का उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनने के बाद प्रथम बार गुज्जर बस्ती गैण्डीखाता आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों द्वारा जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद के स्वागत में भारी संख्या में उमड़े वन गुर्जरों को 51 लाख की सड़क की सौगात के साथ एक करोड़ और की लागत से बनने वाली सड़क के लिए घोषणा की। वन गुर्जरों के मालिकाना हक़ के लिए शासन से बात करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वन गुज्जर अधिकार मंच के अध्यक्ष सफी लोधा एवं भाजपा नेता नूर आलम चेची ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानन्द को गुज्जर बस्ती, गैंडीखाता, नलोवाला आदि गांव की समस्याओं से भी अवगत करवाते हुए कहा कि गुज्जर बस्ती में कुछ रोडो का अभी निर्माण होना है, तथा कुछ स्थानों पर हेड पंप लगने हैं, उन्होंने गैंडीखाता व पथरी में विस्थापित वन गुज्जरों को भूमिका मालिकाना हक दिलवाने की भी मांग की है, इस अवसर पर बाबू खटाना ने कहा कि पुनर्वास योजना के तहत गुज्जर बस्ती में जो 5 नलकूप लगे थे, वह सब बंद पड़े हैं, जिस कारण लोगों को सिंचाई करने कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि भूमिधरी अधिकार के लिए शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी तथा कुछ समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। राज्य मंत्री ने 2022 से पूर्व ही गुज्जर बस्ती गैंडीखाता में एक करोड रुपए की लागत से और सड़कें बनाने की घोषणा भी की है।


राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने गुज्जर बस्ती गैण्डीखाता में राज्य योजना से स्वीकृत 51 लाख रूपये की लागत से बनने वाली एक रोड का शिलान्यास भी किया है।


इस दौरान विस्थापित वन गुज्जर परिवारों ने राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, बृजमोहन पोखरियाल, बलवीर झंडवाल, राहुल चौधरी, मुकेश सूर्य, मौ० सफी, नूर आलम, आजाद चेची, दालो कसाना, शमशेर चेची, गामी खटाना, ताजू लोधा, मुमताज बानिया, ताज लोधा, रोशन, मुमताज अली चेची, नूर भडाना, शमशेर कसाना, लियाकत चेची, गनी चेची, इलमू चेची, गाम चाड, जितेंद्र पोखरियाल, शीशपाल पोखरियाल, कुलदीप चौधरी, विक्रम चौहान आदि उपस्थित रहे।