जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम चंडीघाट बस्ती, कांगड़ी, ग़ाज़ीवाली, श्यामपुर, सजनपुर, दूधला दयालवाला आदि गांवों में स्वागत कार्यक्रम और जनता मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दूधला दयालवाला में हाथी सुरक्षा सोलर फेंसिंग का उद्घाटन किया। इससे किसानों की फ़सल की जंगली जानवरों से सुरक्षा हो सकेगी। शाम को ग़ाज़ीवाली में उनसे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने मुलाक़ात की।


बुधवार को गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के भव्य स्वागत कार्यक्रम हुए। स्वागत कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता की समस्या के बारे में भी जानकारी ली। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि किसानों के साथ श्रमिक वर्ग की समस्याओ का निदान कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। यदि उनके क्षेत्र में किसान या श्रमिक की बातें अधिकारी ने सुनकर अनसुनी की या उनपर कोई करवाई नहीं की तो एसे अधिकारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के लिए वे हमेशा उनके बीच में रहेंगे। इस दौरान उन्होंने दूधला दयालवाला में सोलर फेंसिंग के कार्य का उद्घाटन किया। मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने कहा कि उनके क्षेत्र के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के गन्ना मंत्री बनने से जनता में उत्साह है। वे सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, मंडल महामंत्री सीमा चौहान, किसान मोर्चा महामंत्री दिनेश बडोला, कुलदीप चौधरी, तारा सिंह, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा विनोद जोशी, सरिता, जीवंती, जितेंद्र, सोमबीर, संतराम, बृजमोहन पोखरियाल, यादराम सैनी, ऋषि पाल, रतिराम कुलबीर चौधरी, मंडल अध्यक्ष मोहित चौधरी आदि शामिल हुए।