जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना भुगतान में देरी कर रही चीनी मिलों के प्रबंधकों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों को गन्ना भुगतान मय ब्याज भुगतान दिलाने के निर्देश दिए। स्वामी यतीश्वरानंद ने चीनी मिलों से समितियों का पूर्ण कमीशन दिलाने, आगामी पेराई सत्र को समय से शुरू करने, चीनी मिलों व विभाग के खर्चे घटाने, कर्मचारियों की पदोन्नति, रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया, गन्ना सर्वे का कार्य जल्द पूरा करने, समितियों को वाहन उपलब्ध कराने, किसानों की सुनवाई कर समस्या का तत्काल निराकरण करने के भी निर्देश दिए।
गन्ना एवं चीनी कार्यालय, काशीपुर में विभाग की समीक्षा बैठक ली। 30 जून तक गन्ना भुगतान ना करने वाली चीनी मिलों के प्रबंधन व मालिको के खिलाफ कार्यवाही, किसानों को मय ब्याज भुगतान दिलाने के निर्देश दिए। चीनी मिलों से समितियों का पूर्ण कमीशन दिलाने, आगामी पेराई सत्र को समय से शुरू करने, चीनी मिलों व विभाग के खर्चे घटाने, कर्मचारियों की पदोन्नति, रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया, गन्ना सर्वे का कार्य जल्द पूरा करने, समितियों को वाहन उपलब्ध कराने, किसानों की सुनवाई कर समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। विभाग में लापरवाही, लेटलतीफी, निष्क्रियता कतई बर्दाश्त नही होगी। सरकारी मिलों को मेन्टिनेन्स व उपकरणों के द्वारा कम खर्चे में आधुनिक व ऑटोमेटिक बनाया जाएगा।


इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद से काशीपुर गन्ना एवं चीनी आयुक्त कार्यालय पहुंचकर सबसे पूर्व भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ व किसानों से भेंटवार्ता की। किसानों ने काशीपुर चीनी मिल के बंद होने के कारण 28 करोड़ रुपये का भुगतान न होने की समस्या से अवगत कराया। स्वामी ने बताया कि त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।