जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। क्षेत्र में सर्वाधिक दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही सेक्टर-4 रामलीला नाट्य मंच समिति द्वारा आयोजित परंपरागत श्री रामलीला मंचन का मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद शिवालिकनगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने गणेश वंदना एवं फीता काट कर शुभारंभ किया। उन्होंने आराध्य प्रभु श्री राम के चरणों में मनोभाव की पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भव्य आयोजन के लिए रामलीला नाट्य मंच समिति के सभी पदाधिकारियों व कलाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस तरह के आयोजन होने से निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को प्रभु श्री राम जी के चरित्र को जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने समिति को आश्वस्त करवाया कि रामलीला आयोजन के लिए किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी वह उसके लिए सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हैं। इस अवसर पर रामलीला नाट्य मंच समिति के अध्यक्ष राधेश्याम पाल, सचिव अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी व उमेश पाठक, कोषाध्यक्ष राजवीर सैनी, मंच निर्देशक कैलाश भंडारी, निदेशक अमरीश प्रजापति व सुशील त्रिपाठी, प्रवीण कपिल, श्याम कश्यप ,रमेश सिंह, एस पी सेमवाल, शशिकांत, विद्याभूषण आदि उपस्थित रहे। प्रथम दिवस बहुत ही सुंदर नारद मोह , वेदवती रावण संवाद व कैलाश लीला का आयोजन किया गया।
मुख्य रूप से कलाकार पंकज जैन, शुभम पाल, अतुल चौहान, कमल सैनी, नितिन पाल, महेश सैनी, सूरज मुकेश यादव, नागेंद्र, सोनू, प्रवीण कपिल, नितेश, सुमित ,मुकेश यादव, राहुल, रवि कश्यप, गुरमीत सिंह, राहुल कश्यप द्वारा अभिनय किया गया।
