जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत से अखिल भारतीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक एवं राजस्थान प्रभारी प्रमोद खारी ने गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया। प्रमोद खारी ने कहा कि दोनों की जोड़ी के प्रयास से कांग्रेस की सरकार बनेगी और समुचित विकास कार्य होंगे।
रानीपुर विधानसभा से तैयार कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी ने देहरादून पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की। प्रमोद खारी ने दोनों से चुनावी मंत्रणा करते हुए कहा कि जनता भाजपा के शासनकाल से परेशान हो चुकी है। सरकारी योजनाओं और विभागों में इतना भ्रष्टाचार पनपा हुआ है कि आमजन को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। सरकारी मशीनरी इतनी हावी हो चुकी है कि कोई भी काम करने को तैयार नहीं है।

चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत से मुलाकात करते हुए वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी

अधिकारी अपनी कुर्सी पर मिलते ही नहीं है। भाजपा के नेताओं का दवाब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। अब जनता प्रदेश में कांग्रेस का शासनकाल देखना चा​हती है। जनता चाहती है कि हरीश रावत मुख्यमंत्री बनें और इसके लिए जनता पूरा मन बना चुकी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्या बताते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में कमीशनखोरी से ही काम हो रहे है। सड़कें जो बनी भी है वे बनते ही टूट रही है। सफाई की नाम की कोई चीज नहीं है। लूटपाट, चोरियां खुलेआम हो रही है।
चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रमोद खारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी प्रत्येक पहलुओं पर पैनी नजर है। जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने प्रमोद खारी को क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ाने को कहा।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से मुलाकात करते हुए वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जनता भाजपा के शासनकाल से पूरी तरह से परेशान है और आम आदमी पार्टी के दावों पर कहा कि जिस पार्टी का मुखिया प्रदेश की स्थिति से वाकिफ तक नहीं है वह किया विकास करेगा।