जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में “हरेला पर्व” पर पौधारोपण करते हुए हरियाली पर जोर दिया।
शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में उत्तराखंड का लोक पर्व “हरेला पर्व” मनाया गया। हरेला के पवन अवसर पर विद्यालय स्टाफ के द्वारा इस वर्ष पुष्प के अनेक पौधें लगाए गए। जिससे विद्यालय का वातावरण सुंदर व हरा-भरा बनेगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अशोक चौहान व स्टाफ द्वारा हरेला पर्व पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी ने बताया गया कि हरेला खुशहाली का प्रतीक हैं। इस दिन हमे अपने आस-पास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे।

इस अवसर पर सहायक अध्यापक अनुभा जैन, शिखा चौहान, शशि श्रीवास्तव, शिखा वशिष्ठ, कविता धीमान भी पौधे लगाए। भोजन माता गीता देवी, शीतल व अनिता का भी सहयोग रहा।