जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। राजनीति में खारी परिवार की दो पीढ़ियों ने कांग्रेस के हाथ के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया। लेकिन आज पार्टी में परिवारवाद के साथ बढ़ती चापलूसी से खत्म होती कांग्रेस को देखते हुए आहत होकर पार्टी को छोड़ने का निर्णय ले लिया। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रमोद खारी की राजनीति करने का नया मंच भारतीय जनता पार्टी होगी।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीव राजीव गांधी के कार्यकाल से प्रमोद खारी के पिता स्वर्गीय धर्मपाल सिंह खारी उर्फ डीपी खारी कांग्रेस से जुड़ गए थे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम किया। अपने पिता डीपी खारी की प्रेरणा से प्रमोद खारी ने छात्र जीवन से ही कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई से जुड़कर काम करना शुरू कर दिया। उनके संघर्ष से एनएसयूआई में प्रदेश महासचिव का पद मिला। पढ़ाई पूरी होने के बाद प्रमोद खारी कांग्रेस की मुख्य धारा में सन 2012 में शामिल हो गए और कांग्रेस की राज्य सरकार बनाने में सहयोग किया। हरिद्वार जनपद में पहली बार कांग्रेस के तीन विधायक जीतकर आए। सन 2017 में जब पूरे देश में भाजपा का परचम फैल रहा था तो भी हरिद्वार में तीन विधायक जीतकर आए। इस बार 2022 में हरिद्वार में रिकार्ड तोड़ 5 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे। दूसरी पार्टियों से आए जनाधारहीन कई नेताओं को टिकट बेच दिए, जिनकी शर्मनाक हार हुई। कांग्रेस की सत्ता आ रही थी, लेकिन आपसी झगड़ों से कांग्रेस की लुटिया डूब गई।

लेकिन अब कांग्रेस में परिवारवाद और चापलूसी इतनी पनप गई कि बिना जनाधार वाले लोगों को उच्च पदों पर आसीन कर दिया। कोई सुनने वाला तक नहीं है। पदों पर बैठे पदाधिकारी मिलने के लिए समय ही नहीं देते हैं, भ्रमण पर आएंगे तो केवल चंद लोगों के बीच में सिमटते रहते हैं, कोई भी सुनने वाला नहीं है। ऐसे में आहत होकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रमोद खारी ने पार्टी को छोड़ने का निर्णय ले लिया।

प्रमोद खारी का कहना है कि दो पीढ़ियों ने जिस पार्टी के लिए पूरा समय, धन और ताकत लगा दी और उसमें कार्यकर्ताओं को सम्मान न मिले तो फिर क्या फायदा। जब भी किसी कार्यकर्ता का शोषण हुआ तो उसका साथ देने के बजाय पहचानने से भी इंकार दिया गया।
प्रमोद खारी ने कहा कि अब देश का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है, जिससे प्रेरित होकर अब वे भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर देश सेवा करेंगे। वे केंद्र और राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।

