जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा की हॉट सीट खानपुर विधानसभा से जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभाष वर्मा बड़े स्तर पर जनसंपर्क कर अपना समर्थन जुटा रहे हैं। उन्हें सभी स्थानों पर पूरा समर्थन मिल रहा है। समर्थन मिलने का कारण उनका मिलनसार स्वभाव और व्यवहारिकता है। उन्होंने कहना है कि पार्टी का आशीर्वाद मिला तो कमल के फूल को जीताकर विधानसभा पहुंचेंगे और जनता की उम्मीदों पर पूरा खरा उतरेंगे। हालांकि सीट पर भाजपा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विराजमान है, वे एक इंटरव्यू में चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।
विधानसभा—2022 की तैयारियों में संभावित प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार के साथ अपने समर्थन में लोगों को जुटाने के लिए जोर अजमाइस शुरू की हुई है। संभावित प्रत्याशियों ने अपने जनसंपर्क अभियान चलाएं हुए हैं और वे अपनी नीतियों को बताकर जन समर्थन जुटा रहे हैं। अब बात करते है खानपुर विधानसभा की, जिस पर भाजपा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विराजमान है। इस सीट को गुर्जर समाज की सीट माना जाता है। लक्सर एवं झबरेड़ा सीट गुर्जर बाहुल्य है। झबरेड़ा सीट पर आरक्षित होने से पहले क्षेत्र के विधायक गुर्जर ही चुने जाते थे। लक्सर सीट पर कई गुर्जरों के उतर जाने से सीट पर भाजपा के संजय गुप्ता दो बार से विधायक बनते आ रहे हैं।
अब गुर्जरों के लिए सुरक्षित सीट खानपुर को माना जाता हैं। जिस पर दो बार से चार बार के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विराजमान है। लेकिन अब एक इंटरव्यू में वे कह चुके हैं कि उनका मन विधायक चुनाव में उतरना नहीं है। ऐसे में अब सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरिद्वार जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे चुके सुभाष वर्मा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
सुभाष वर्मा को क्षेत्र में जनता का अपार प्यार एवं जनसमर्थन मिल रहा है। वे जिस गांव या क्षेत्र में वे जाते हैं वहां पर जनता का सैलाब उमड़ जाता है। उनके सादगी और मिलनसार व्यक्तित्व से सभी प्रभावित हैं। उनका कहना है कि वे संपर्क अभियान चलाएं हुए हैं, यदि पार्टी उन पर विश्वास जताती है तो सीट को जीताकर विधानसभा में पहुंचेंगे। विधानसभा पहुंचकर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर विकास करेंगे।
सुभाष वर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष बनकर पूरे जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के आयाम छुए। वे जनता के बीच में सादगी के साथ रहे और विकास की बातें की। उनके विकास कार्यों की बुनियाद क्षेत्र में घूमने पर मिलती है।