जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार की जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन पर गाज गिर गई है। वे बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ कर रही थी, बिना प्रचार और कंपनियों के प्रतिनिधियों से कोई भी समंजसय नहीं था। जिसकी खबर प्रमुखता से चलाई और उच्च अधिकारियों ने उसका संज्ञान लिया।
हरिद्वार के जिला सेवायोजन कार्यालय में 8 जून को रोजगार मेला लगाया गया था. जिसका ना तो कोई प्रचार प्रसार किया गया, साथ ही जब मेला शुरू हुआ तो किसी भी कंपनी के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए, जिसे लेकर भाजपा के पार्षद सचिन अग्रवाल और भाजपा युवा नेता आकाश भाटी कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन जिला सेवायोजन अधिकारी ने अपना रवैया नहीं बदला, बल्कि उन्हें ही दोषी बता दिया. उमस भरी गर्मी में बेरोजगार युवक परेशान होते रहे। जिसकी खबर प्रमुखता से चलाई गई, जिसको संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी को उस पद से हटा दिया.