जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
ओलंपिक में भाला फेंक में देश को स्वर्ण पदक जीतने वाले युवा खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का हरिद्वार में क्षत्रिय—रोड समाज के लोग स्वागत करेंगे। हरिद्वार में बुलाने के लिए नीरज चोपड़ा के कोच से बात हो गई है। रोड़ समाज के लोग नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने से उत्साहित है। उनका कहना है कि देश के साथ समाज का भी नाम रोशन किया है। इससे समाज के युवाओं और आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ने को प्रेरणा मिलेगी।
ओलंपिक 2020 में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की देशभर में सराहना हो रही है। भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में 87.58 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीतने के बाद इतिहास रच दिया। वह अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। देश वासियों के साथ क्षत्रीय रोड़ समाज के लोग बेहद उत्साहित है। रौनक रोड़, राजीव रोड़, विकास रोड़, अमित रोड़, आदित्य रोड़ आदि का कहना है कि समाज का नाम रोशन किया है। जातिगत स्पर्धा रखने वाले कई समाज के लोग रोड़ समाज को कम आंकते थे, लेकिन नीरज चोपड़ा ने देश का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण अक्षरों में अमिट इतिहास लिख दिया है। राम विशाल देव का कहना है कि नीरज चोपड़ा के कोच से उनकी बात हो गई है और जल्द ही हरिद्वार में आने का आश्वासन दिया है। हरिद्वार में जल्द बुलाकर भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा ने एक नया अध्याय लिखा है और इससे युवाओं के साथ नई पीढ़ी को सीख मिलेंगी।
