जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। एटक यूनियन (हीप एवं सीएफएफपी) द्वारा पूर्व महामंत्री स्वर्गीय कामरेड दिनेशचंद्र सलोनिया जी स्मृति में कोविड-19 मरीजो को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण करने की सेवा का आरंभ किया गया उनका निधन कोविड-19 महामारी के कारण मात्र 56 वर्ष की आयु में इसी 1 मई को हो गया था।
सर्वप्रथम साथियो द्वारा स्व. का. दिनेश चंद सलोनिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान एटक, हीप के महामंत्री संदीप चौधरी ने कहा कि दिनेश सलोनिया को चिकित्सा व्यवस्था उचित प्रकार से न मिल पाने के कारण निधन हो गया यह हम सभी के लिए बेबस करने वाला था।
ऐसे में एटक यूनियन ने तय किया है कि कोविड-19 बीमारी से ग्रसित मरीजों को जो भी संभव मदद चाहिये वह एटक यूनियन द्वारा उन्हे प्रदान करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
इसकी प्रथम कड़ी के रुप में सभी कोविड-19 मरीजो को जिनको चिकित्सक द्वारा होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन लेने की सलाह दी गई है उनके लिए यूनियन द्वारा निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर दी गई है तथा ऐसे मरीजों को जरूरी दस्तावेज दिखाने के उपरांत निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस दौरान एटक (सीएफएफपी) के महामंत्री सौरभ त्यागी, का.अध्यक्ष आईडी पंत, पुनित सलोनिया सहित नईम खान, गोपाल शर्मा, घनश्याम यादव, रोहित सिंह, रवि प्रताप राय, हरेंद्र कुमार, तरुण डूडेजा, राजीव शर्मा, राजेश कुमार सिंह, परमाल सिंह, विकास चौधरी आदि उपस्थित रहे।