जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल हरिद्वार मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे के नेतृत्व में राठी चौक पर हवन यज्ञ किया।
मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे ने कहा कि कोरोना काल में हमारे देश में जिन परिवार के हम सभी से बिछड़ कर चले गए उनकी आत्मा शांति के लिए एवं इस कोरोना काल के निजात के लिए व कांग्रेश के बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया, मां गंगा उन्हें दिव्य आत्मा को शांति दे अपने चरणों में स्थान दे एवं उन परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की क्षमता दे। मंडल महामंत्री तरुण नैयर ने कहा कि कोरोना कॉल मैं भी जिस प्रकार कांग्रेस विपक्षी दल नौटंकी कर रहे राजनीति कर रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण जनता के दुख सुख में सहभागिता बने हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी घर घर मास्क वितरण सेनीटाइजर साबुन वैक्सीनेशन राशन किट जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पांडे ने कहा कि मां गंगा जी से प्रार्थना करता हूं कि कोरोना काल को जल्द से जल्द हमारे देश से निजात मिले एवं सभी परिवार स्वस्थ रहें सुख समृद्धि रहे। आज इसी विचार से हवन यज्ञ किया उन परिवार को भी सहन शक्ति दे जिन परिवार से हमारे बीच नहीं रहे। मीडिया प्रभारी विकल राठी ने कहा कि आज हमारे देश में इस कोरोना महामारी में अपनी जान जो गवा चुके हैं, उन दिव्य आत्मा शांति के लिए यज्ञ किया। मां गंगा अपने चरणों में स्थान दे।


इस हवन कार्यक्रम में युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अंकुश भाटिया, ऋषि चौहान जितेंद्र पांडे, मुकुल गिरी, चौधरी जगत सिंह, डॉ श्याम पुरी, बाली चौहान गौरव भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।