जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देश पर गठित टीम लगातार क्षेत्र में हर प्रकार से क्षेत्र वासियों की सहायता कर रही है। भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने बताया कि अध्यक्ष राजीव शर्मा क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और उनके दिशा निर्देश पर लगातार हमारी टीम क्षेत्र में कार्य कर रही है सेवा ही संगठन के रूप में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता क्षेत्र में कार्य कर रहा है और हमारी टीम द्वारा नगरपालिका कर्मचारियों की मदद से पूरे क्षेत्र में सेनिटाइजर का कार्य करवाया जा रहा है। साथ ही सफाई व्यवस्था को भी ध्यान में रखते हुए प्रत्येक दिन हर वार्ड में नाले व नालियों की सफाई का कार्य भी प्रगति पर है।
भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में जिन लोगों कोरोना किट की आवश्यकता है उन्हें कोरोना किट भी उपलब्ध कराई जा रही है अध्यक्ष राजीव शर्मा के सहयोग से क्षेत्रवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टीम द्वारा लोगों के कोरोना टेस्ट भी घर-घर जाकर करवाए जा रहे हैं। लोगों को जागरुक करने का कार्य भी टीम द्वारा किया जा रहा है सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु आइवरमेक्टिन औषधि कीट हर परिवार को वितरित की जा रही है। टीम द्वारा आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से क्षेत्रवासियों को देने का कार्य भी कर रही है। भंडारी ने बताया कि टीम द्वारा क्षेत्र में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और नगरपालिका कर्मचारियों को कोरोना कीट, मास्क, सैनिटाइजर फेस शिल्ड व ग्लब्स आदी वितरित किए गए। सभासद रीना तोमर व धर्मेंद्र विश्नोई ने बताया कि हमारा प्रयास है कि क्षेत्रवासी को किसी प्रकार की भी दिक्कत ना हो। इसलिए लगातार क्षेत्र में हर प्रकार से हमारी टीम कार्य कर रही है।
सभासद रीना तोमर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र विश्नोई, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, अंशुल शर्मा ,गौरव गुर्जर, मंडल उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, राजेश बालियान ,अरुण पंडित, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, सोनू सैनी, दिव्यांश, विशाल, रोहित चौहान, सुरेश मोहन अंथवाल, अजय, मुकेश त्रिका, नितिन कुमार व नगरपालिका टीम लगातार क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।