जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार/धनौरी। भारतीय उत्थान परिषद संस्था की ओर से हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज धनौरी में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जिसमे 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शिविर का उद्घघाटन कॉलेज की सचिव सुमन देवी ने किया।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर विद्यालय की सचिव सुमन देवी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सीनेशन आवश्यक है। कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन जरूरी है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है,किसी के बहकावे में न आए कोरोना से निपटना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है।
इसके लिए अभी से तैयार रहना होगा। इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग वैक्सीन लगवा ले। ताकि कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो संक्रमण का असर स्वास्थ्य पर ज्यादा न हो।उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की भ्रांति में न आए। फेस मास्क लगाकर रखें जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं शारीरिक दूरी बनाकर रखें।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में संस्थाएं बढ़चढ़कर लोगों की मदद के लिए सामने आई हैं। लोगों तक वैक्सीनेशन का लाभ पहुंचे इसके लिए भारतीय उत्थान परिषद की ओर से किया गया प्रयास सराहनीय है। संस्था के अध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि संगठन द्वारा कोरोना काल में भी गाँव गाँव जाकर मेडिसिन किट , मास्क, व सेनेटाइजर का वितरण किया गया था और अब वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। प्रयास रहेगा कि समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाया जाए। इस अवसर पर लोगों को होम्योपैथिक किट का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर ईमलीखेड़ा सीएचसी प्रभारी डॉ दिली रमन, ओमप्रकाश राठौर, अमन असवाल, गौरव गोयल, अभिषेक सैनी, शिल्पी, अंजू सैनी, आशीष, पवन, आदित्य, बाबूराम आदि मौजूद रहे।