जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वे दो दिन पहले हरिद्वार में आए थे और कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ कई स्थानों पर गए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों से उनकी मुलाकात हुई। हरिद्वार के लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचवाए। लेकिन अब मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए है तो उनसे मुलाकात करने वाले सावधानी तक नहीं बरत रहे हैं। ऐसे में हरिद्वार में कोरोना फैलने की आशंका बनी हुई है।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कोरोना संक्रमित होने पर मुलाकात करने वालों को सचेत किया कि वे अपनी जांच कराएं और सावधानी बरते, ताकि वे भी सुरक्षित रहे और अन्य लोगों में कोरोना न फैले। लेकिन हरिद्वार में उनसे मुलाकात करने वाले लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। किसी भी व्यक्ति या नेता ने अपनी जांच तक नहीं कराई है। वे लोग बाजारों के साथ अन्य स्थानों पर निरंतर आवागमन कर रहे हैं। ऐसे में हरिद्वार में कोरेाना फैलने की आशंका बनी हुई है। कुछ लोगों ने फेसबुक पर फोटो भी शेयर किए थे, लेकिन कईयों ने उनके कोरोना संक्रमित होने पर फोटो हटा लिए है।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि बीमार होने के बावजूद कैबिनेट मंत्री ने मास्क तक नहीं लगाया हुआ था। वे देहरादून में कई बड़े कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे।
