बालकुमारी मंदिर के पास गंगा स्नान घाट एवं श्मशान घाट के शिलान्यास के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, जमालपुर कलां, जियापोता, अजीतपुर, कटारपुर, फेरुपुर, बिशनपुर कुंडी आदि ग्राम निवासियों से किया वादा पूरा कर दिया। क्षेत्रवासियों की मांग थी कि अजीतपुर गांव के सामने गंगा किनारे स्नान घाट बनें, ताकि उन्हें अन्य किसी घाट पर स्नान के लिए जाना नहीं पड़ेगा। इसी के साथ अजीतपुर के साथ आसपास के गांव निवासियों की श्मशान घाट की मांग थी। इन दोनों मांगों को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पूरा करा दिया है। उन्होंने दोनों का शिलान्यास करते हुए निर्माणदायी संस्था से कहा कि जल्द ही निर्माण पूरा करे और किसी प्रकार की अनियमितता बर्दास्त नहीं होगी।
बुधवार को अजीतपुर में बालकुमारी मंदिर के पास कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जल शक्ति मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा संचालित नमामि गंगे योजना के अंतर्गत ग्राम अजीतपुर में माता बालकुमारी मंदिर स्नान घाट एवं मोक्षदाह घाट ग्राम अजीतपुर के निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास करते हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग थी कि स्नान घाट एवं श्मशान घाट निर्माण हो। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत पूरा करा दिया। उन्होंने कहा कि बालकुमारी मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था से जुड़ा हुआ धार्मिक स्थल है। मंदिर पर देश के कौने—कौने से भंडारे लगाने के लिए श्रदृधालु आते हैं, तो उन्हें स्नान करने में दिक्कत उठानी पड़ती थी। अब यहां पर गंगा घाट बनने से क्षेत्रवासियों को आस्था की डुबकी लगाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अजीतपुर निवासियों की मांग श्मशान घाट को पूरा करा दिया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देंगे। जिन गांवों में पानी की टंकी नहीं है, उनमें भी जल्द जल जीवन मिशन से पानी की टंकी का​ निर्माण शुरू हो जाएगा।


बालकुमारी मंदिर के महंत स्वामी सदानंद गिरि महाराज ने गंगा घाट का कार्य शुरू कराने पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया।
इस मौके पर अजीतपुर के ग्राम प्रधान मायाराम कश्यप, पूर्व प्रधान नरेंद्र कश्यप, बिशनपुर कुंडी सुखदेव पाल, जमालपुर से प्रधान सुशील राज राणा, पूर्व प्रधान जुगलकिशोर, पंकज चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आदित्य चौहान, शाहपुर से शेषराज सैनी, जिला मंत्री आशु चौधरी, मंडल अध्यक्ष अमित चौहान, श्रवण चौहान, सरदार करण सिंह, रीमा गुप्ता, चंद्रकिरण, शुभम सैनी, नकलीराम सैनी, सत्यकुमार चौधरी, समाजसेवी अरुण कश्यप आ​दि के साथ नमामि गंगे के डायरेक्टर, सचिव आदि शामिल हुए।