जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े मोरा तारा ज्वैलर्स के शोरूम में हुई डकैती के मामले में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पुलिस अधिकारियों से अपडेट लिया है। उन्होंने डकैतों को जल्द गिरफ्तार कर उनसे लूटे गए आभूषणों को जल्द बरामद करने के निर्देश दिए हैं।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में 8 जुलाई को करीब 4 बजे मोरा तारा ज्वैलर्स में स्टाफ को बंधक बनाकर तमंचों से आतंकित कर करीब दो करोड़ रुपये की कीमत के आभूषणों को लूट लिया। डकैत डकैती डालकर आराम से हरिद्वार शहर से बाहर निकलने में कामयाब रहे। मामले में डीजीपी के साथ तमाम अधिकारी डकैतों की गिरफ्तार के लिए प्रयास कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो बदमाश पुलिस की रडार में आ गए हैं। अब मामले में तीसरा दिन होने पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पुलिस के आला अधिकारियों से वार्ता करते हुए नाराजगी जताई है। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से डकैतों को जल्द गिरफ्तार कर लूटे हुए आभूषणों को बरामद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि लूट के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपडेट लिया है।
