जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड के जिला चमोली के जोशीमठ में रैणी  गांव में ग्लेशियर फटने से आइ जल प्रलय में आपदा ग्रस्त लोगों के बीच हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना पहुंचे। पीड़ितों के दुख देखकर हरिद्वार पहुंचे अवतार सिंह भड़ाना ने भाजपा की राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार मृतकों की मिट्टी उनके परिजनो को उपलब्ध नहीं करा सके। हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार 12 दिनो में तेरहवीं हो जाती है, लेकिन घटना के 12 दिन बाद भी परिजनों को अपने बच्चों की मिट्टी तक नसीब नहीं हो सकी।
ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के आदेश पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के विधायक व पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के नेतृत्व में ज्योतिर्मठ सेवालय के प्रतिनिधिमंडल रैणी, तपोवन के आपदा प्रभावित पीड़ितों के परिजनों से मिला । इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। मौके पर ही एक पीड़ित महिला को अवतार सिंह भड़ाना ने आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने 1 दर्जन से अधिक पीड़ित परिजनों से मुलाकात की । अधिकांश परिजनों ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता पिछली 7 फरवरी से लापता चल रहे उनके परिजनों को ढूंढा जाए । उनका कहना था कि वे किसी भी हालत में हो उनको उनके सुपुर्द किया जाए। इस दौरान एक पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति को पिछले 5 माह से कंपनी द्वारा वेतन भी नहीं दिया गया , जिससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है । इस महिला ने बताया कि उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे एवं ससुर की जिम्मेदारी आ गई है । उत्तर प्रदेश के विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने बताया कि हुई ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के आदेश पर प्रभावित क्षेत्र रेणु, तपोवन, ढाक आदि गांवों के प्रभावित परिजनों से मिले । उन्होंने कहा कि वे प्रभावितों की पीडा को स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी को अवगत कराएंगे तथा पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएंगे । उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री को भी पूरी घटनाक्रम से अवगत कराएंगे । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि राज्य सरकार और केंद्र सरकार पीड़ितों को अति शीघ्र सहायता उपलब्ध नहीं कराती है तो कोई अपने संसाधनों से सभी पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराएंगे। पीड़ितों के बच्चों के भविष्य को लेकर भी योजना का खुलासा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में अवतार सिंह भड़ाना के अलावा स्वामी रामानंद स्वामी श्रवणानंद, डी बृजेशसती शामिल थे । इस दौरान पपैनखंडा संघर्ष समिति के संरक्षक भरत सिंह कुंवर ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा किए जा रहे कार्य की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा शंकराचार्य की द्वारा की गई पहल सराहनीय है, जिससे उनके प्रति क्षेत्रीय लोगों में भाव जगा है।

वही, हरिद्वार शंकराचार्या मठ पहुँचे अवतार सिंह भड़ाना ने दुख जताया, बोले कि केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री केवल दिखावे व फोटो खिंचवाने के लिए रैणी गांव गए थे, किसी भी परिवार की मदद तक नहीं की गई। जिसकी असलियत जनता के सामने आने से भी छिपाई गई। लापरवाह कम्पनी के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही तक नहीं की। उन्होंने पूरे प्रकरण के लिए राज्य सरकार को दोषी क़रार दिया। उन्होंने लोगों को पीड़ित परिवारों की मदद को आगे आने का आह्वान किया।