संजय चौधरी, ब्यूरो

हरिद्वार। कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी हरिद्वार में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के निदेशक डॉ राजवीर सिंह ने एक दिवसीय भ्रमण किया।भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी हरिद्वार में डॉ राजबीर सिंह द्वारा केंद्र की गतिविधियों की समीक्षा का अवलोकन किया गया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ पुरुषोत्तम कुमार द्वारा केंद्र की विगत वर्ष की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई ओर केंद्र के अन्य वैज्ञानिकों में डॉ वाई पी सैनी, डॉ विनोद कुमार, डॉ नीलकांत, सुचेता सिंह, इं.उमेश सक्सेना द्वारा विभिन्न विषयों में केंद्र द्वारा की जा रही जिला स्तर की वैज्ञानिक गतिविधियों की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की गई। निदेशक डॉ राजबीर सिंह द्वारा कृषकों को द्वारा विभिन्न कार्य जैसे मुर्गी पालन, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, उन्नत कृषि यंत्र, पोषक गृह वाटिका, उन्नत प्रजातियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की साथ ही हरिद्वार जनपद के अग्रणी कृषक उत्पादन संघ के प्रमुख विजय पाल सिंह द्वारा की जा रही गतिविधियों का भी अवलोकन किया निदेशक डॉ राजबीर सिंह द्वारा केंद्र एवं जनपद के अग्रणी कृषकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए हमें आगामी वर्ष में कार्यक्रम में हेतु मार्गदर्शन किया ।इस दौरान भ्रमण कार्यक्रम में विनोद शर्मा ,हिमांशु, अमित कुमार, रवीश कुमार आदि मौजूद रहे।