जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कुम्भ महापर्व 2021 को स्वच्छ स्वस्थ एवं हरित कुम्भ बनाने के लिए पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ- 2021 के पदाधिकारियों ने श्रध्दालुओं को थैले वितरण किए। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि कुंभ को पोलिथिन मुक्त बनाकर पूरे विश्व में अच्छा संदेश देना हैं।
सोमवार को पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ- 2021 के तत्वाधान में बंगाली मोड़ पर सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर संपूर्ण भारत से सभी श्रद्धालुओं को शुद्ध पर्यावरण युक्त पॉलीथिन मुक्त कुम्भ करने हेतु आग्रह करते हुए थैले वितरित किए। पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ 2021 की स्वागत समिति उपसमिति के सदस्य आयुष राही के साथ अन्य सदस्यों ने थैले वितरित किए गए।
कार्यक्रम में महेश राही, हिमांशु ठाकुर, सुधीर चौधरी, बिजेंद्र पल, शिवानी, यामू, पूनम बंसल, ज्योति, पूनम चौधरी, पुष्पा देवी आदि उपस्थित रहे।