जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
लालढांग। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों की महिला और बालिकाओं को “द केरल स्टोरी” फिल्म दिखवाकर जागरूक करने का काम किया। उन्होंने कहा कि कुछ राष्ट्रविरोधी राजनीति दल की अनदेखी के चलते हुए देश की महिलाओं के साथ अहसनीय अत्याचार हुए। जिससे सजग रहने की जरूरत है।
रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र की नारी शक्ति व बालिकाओं को देश व विश्व में आतंकवाद की वास्तविक तस्वीर बयां कर रही “द केरल स्टोरी” फिल्म दिखवाई गई। फिल्म देखने के लिए रसूलपुर, टाटवाला, लालढांग, चमरिया, अंदर पीली, डालूपुरी आदि ग्रामों की महिलाएं गई। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि बिना गोली और बारूद का प्रयोग कर हमारे युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कर उनका भविष्य बर्बाद करना ही कुछ आतंकवादियों का उद्देश्य है। कुछ राष्ट्रविरोधी राजनीतिक दलों का संरक्षण भी ऐसे साजिशकर्ताओं को बल प्रदान कर रहा है।
फिल्म देखकर आई महिलाओं ने कहा कि बेटियों को जागरूक होने की जरूरत है। दूसरे समुदाय के असामाजिक तत्वों के प्रलोभनों में न आए। कुछ लोग सपने दिखाकर भावना लूटकर भोली भाली बेटियों का भविष्य बर्बाद कर देते है। ऐसे माहौल में अभिभावकों की भी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि एक बार बेटी के साथ कोई घटना घट गई तो दोबारा से जीवन जीना मुश्किल हो जाता है।