जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
बहादराबाद। बहादराबाद पुलिस ने SO नितेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना क्षेत्रांतर्गत हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं में लिप्त अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अभियुक्त सद्दाम कुख्यात प्रवीण बाल्मिकी गैंग का सक्रिय सदस्य है व चर्चित रुड़की कारागार फायरिंग मामले मे भी आरोपी है।
गठित पुलिस टीम ने गहन सुरागरसी पतारसी कर घटना स्थल के आसपास से साक्ष्य एकत्रित करते हुए पूर्व में चोरी की घटनाओं में जेल गए अभियुक्तों से पूछताछ कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया व ठोस प्रयासों के बीच 03 अन्तर्राज्यीय शातिर मोबाइल चोर अजहर, सद्दाम व मंजूर निवासी किरतपुर बिजनौर उ0प्र0 को चोरी के 05 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई गजेन्द्र सिंह रावत, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल बलबीर, सुनील चौहान, दिनेश चौहान, गुरमीत सिंह, हरजिंदर सिंह का सहयोग रहा।
