जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कुंभ-2021 की विफलताओं एवं अधिकारियों की ग़लत नीतियों के चलते हुए व्यापार ठप होने का आरोप लगाते हुए होटल एवं अन्य व्यापारियों ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बाज़ारों में जुलूस निकालकर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि कुंभ जैसे आयोजन में व्यापार ठप होने से वे बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी यदि हरिद्वार शहर के अंदर आने से किसी भी यात्री को रोका तो आंदोलन करने को विवश होंगे।
मंगलवार को होटल बजट एसोसिएशन अध्य्क्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में व्यापारी सड़क पर उतर गए। कुलदीप शर्मा ने कहा कि क़रीब डेढ़ साल से हरिद्वार में व्यापार ठप पड़ा है। अब उन्हें कुंभ से उम्मीद थी कि उनके व्यापार चलेगा। होटल वयसायी अभिषेक गौड़ ने कहा कि कुंभ के लिए कई महीने से तैयारी की थी। होटलों में रंग रोगन के साथ अन्य व्यवस्था जुटाई, लेकिन अधिकारियों की नाकामी से सबकुछ समाप्त हो गया। अभी भी अधिकारियों की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिल रहा है। अभिषेक ने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंभ क्षेत्र में कोईविकास कार्यनहीं हुआ, केवल रंग रोगन के कार्य हुए। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारियों ने केवल जेबें भरने का काम किया है। जिसे लेकर उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस मौके पर अंकुर कुमार, अखिलेश चौहान, दीपक शर्मा , सचिन भारद्वाज, राजेन्द्र वशिष्ट, टूर एंड ट्रेवल्स असोसिएशन अध्यक्ष उमेश पालीवाल, देवेंद्र चड्ढा, अनिल केशवानी, राजेन्द्र केशवानी विष्णु अरोड़ा, कुश, प्रवीण शर्मा, जीतमणि, सुरेंद्र रावत, राजेन्द्र अग्रवाल, शिवकुमार भारद्वाज, योगेंद्र शर्मा, राकेश कुमार, आशीष, अतुल जुनेजा, विकास पांडेय, सचिन पांडेय, राजेन्द्र वशिष्ट, दीपांशु, रामप्रसाद गौड़, हनी, भोला शर्मा, अनुज गौड़, गौरव रानू आदि शामिल हुए।