संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार। कुंभ-2021 पर्यावरण युक्त हो, पाॅलिथीन मुक्त हो, इसके लिए जरूरी है सभी श्रद्धालुओं का जागरूक होगा। इसके लिए बनाई गई पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ- 2021 ने समस्त देशवासियों से अपील है कि वे कुंभ में स्नान करने के लिए आए, लेकिन स्वच्छता का ध्यान रखे।
पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ- 2021 केे महामंत्री एवं हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने बताया कि पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ- 2021’ का मुख्य उद्देश्य है कि ’वन टाइम यूज प्लास्टिक को धर्म नगरी हरिद्वार में आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं हरिद्वार निवासी पूर्णतः प्रयोग में ना लाएं। महामंत्री मनोज गर्ग ने अपील की है कि सभी श्रद्धालुओं एवं हरिद्वार निवासियों से अनुरोध करती है कि सर्वप्रथम आप वन टाइम यूज प्लास्टिक का उपयोग ही ना करें और यदि आप यूज कर रहे हैं जैसे- बिस्किट के पैकेट, नमकीन के पैकेट, चिप्स के पैकेट आदि ’इनको प्लास्टिक की पानी की बोतल या कोल्ड ड्रिंक की बोतल में इकट्ठा कर उसे ठोस बना ले’ । इस बोतल को ’इकोब्रिक्स’ का नाम दिया गया है जो वन टाइम यूज प्लास्टिक के भरने से इतनी ठोस हो जाएगी कि वह एक ’ब्रिक का काम करेगी’। उस ब्रिक का उपयोग हमारी समिति ’पार्कों के सौंदर्यकरण, इको ब्रिक्स वॉल, इको ब्रिक्स पेंटिंग’ आदि बनाने में करेगी। अतः आप सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है की वन टाइम यूज प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें और धर्म नगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले ’कुंभ महापर्व को दिव्य,भव्य एवं पर्यावरण युक्त’ बनाने में सहयोग प्रदान करें।
