जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने एक मंच पर आकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार कुंभ-2021 में हुए कोविड जांच में घोटाले पर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा एक तो जनता की गाढ़ी कमाई बर्बाद की तो दूसरी ओर पूरे देश में कोरोना वायरस फैलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं हो जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा।
महाकुंभ हरिद्वार में मेलों के दौरान कोविड-19 को लेकर भाजपा सरकार द्वारा यात्रियों की व अन्य लोगों की RTPCR जांच व्यापक स्तर पर की गई। जिसमें मेला प्रशासन द्वारा व प्रभारी भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा कई जांच को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस कमेटी में मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इस जांच के दौरान एक बहुत बड़ा महा घोटाला सामने आया। इसको लेकर आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह उत्तराखंड के तमाम वरिष्ठ नेताओं, कांग्रेस के सभी विधायक गणों के साथ सुभाष घाट गंगा किनारे, हरकी पौड़ी पर उपवास पर बैठकर विरोध जताया। उपवास के पश्चात अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यह भाजपा सरकार का कुंभ मेले का पहला घोटाला सामने आया है। जिसकी परतें खुलने शुरू हो गई हैं। जिसकी भाजपा सरकार ने लीपापोती भी शुरू कर दी है। यदि इसकी जांच में कोई भी कोताही की गई या लीपापोती की गई तो कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी और भी कई घोटाले धीरे-धीरे सामने आने वाले हैं।
कुंभ मेले में करोड़ों रुपए से बनाया जिसको मेला अधिकारी अपना स्वप्न बताते थे, वह आस्था पथ आज जुआरियों, शराबियों तथा अन्य कई गलत धंधा करने वालों का ऐशगाह बन गया है। ड्रीम प्रोजेक्ट एक ही बरसात में स्वागत द्वार धारासाई हो गया है। यदि और भी अन्य कोई घोटाला सामने आता है तो कांग्रेस उसकी तरह तक जाएगी तथा भाजपा सरकार के घोटालों को जनता के सामने उजागर करेगी। कार्यक्रम में पहुंची सहप्रभारी उत्तराखंड एवं विधायक दीपिका पांडे सिंह ने भी कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को कहा कि वह हर वक्त भाजपा के काले कारनामों को उजागर करने तथा उसे लेकर जनता के बीच जाने को हमेशा तैयार रहें। यह भाजपा सरकार जनता से तमाम टैक्स के माध्यम से वसूले गए पैसे को भारी कमीशन लेकर ठिकाने लगाने का कार्य कर रही है। हमें इसके मंसूबे पूरे नहीं होने देना है।
उपवास कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल, आदेश चौहान विधायक जसपुर, ममता राकेश विधायक भगवानपुर, डॉ महेंद्र पाल सिंह पूर्व एमपी, रंजीत रावत एक्स एमएलए, सुरवीर सिंह सजवान एक्स एमएलए, राजेंद्र साह एक्स एमएलए, राजकुमार सिंह पूर्व विधायक, तिलकराज बेहड़ पूर्व विधायक, मेयर अनीता शर्मा, विजय सारस्वत प्रदेश महासचिव, संजय अग्रवाल महानगर अध्यक्ष, संजय किशोर अध्यक्ष देहरादून, लालचंद शर्मा अध्यक्ष जिला देहरादून, रामयशसिंह पूर्व विधायक, धर्मपाल सिंह जिला अध्यक्ष ग्रामीण, विमला पांडे, यशवंतसैनी, गरिमा मेहरा दसौनी, रवि कश्यप, प्रदीप चौधरी, शुभम अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व ज़िलाध्यक्ष राजीव चौधरी, शैलेंद्र सिंह, नईम कुरैशी, गुलबीर सिंह, रफी खान, दिनेश वालिया, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, श्रमिक नेता राजवीर सिंह, पूर्व सचिव महेश प्रताप राणा, भीम सिंह पवार, रोहतास सैनी, बालेश्वर सिंह, सीपी सिंह, बलजीत सिंह, प्रताप सिंह, पिर्यवृत सिंह ब्लाक प्रमुख, सतीश कुमार महासचिव, जटाशंकर श्रीवास्तव, रश्मि चौधरी, अशोक शर्मा महापौर प्रतिनिधि, कलीम खान, अंजू द्विवेदी, यशपाल सिंह, बीना कपूर, सपना सिंह, नीलम शर्मा,जितेंद्र सिंह, शशी झा, अंजू मिश्रा, संजय सैनी, सोहेल कुरेशी, सुंदर सिंह मनवाल, हिमांशु बिल्जवाड़, सुनील अरोड़ा, कमलेश रमन, आकाश बिरला, वरुण बालियान, शिव कुमार जोशी, हरजीत सिंह, पार्षद महावीर वशिष्ठ, पार्षद कैलाश भट्ट, पार्षद इसरार अहमद, पार्षद अनुज सिंह, आशीष गोस्वामी, अमरदीप रोशन, रमणीक सिंह, डॉक्टर समीर सिंह, राजीव गौड़, विकास सिंह, दीपक जखमोला, संजीव प्रधान, साधु राम चौहान, जबर सिंह चौहान, राहुल गहलोत, मधुकांतगिरी, सुनील सिंह, हिमांशु नंबरदार, अनिल भास्कर, इं रविबहादुर, नितिन तेशवर, शुभम जोशी, कैलाश प्रधान, आशीष सैनी, आदेश सैनीअमरीश रस्तौगी, ताहिर हसन, डा.मेहरबान आदि शामिल हुए।