जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
किसान महापंचायत में हरिद्वार के नेता अंबरीष विचार मंच के बैनर तले शामिल होंगे। वे केंद्र सरकार के किसानों के ​अहित में बनाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध करेंगे।
अम्बरीष कुमार विचार मंच की बैठक यूनियन भवन में हुई। मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि देश का किसान कई महीनों से दिल्ली में धरना दे रहा है जो तीन कृषि कानून किसान रद्द करना चाहते हैं। सरकार को अन्नदाता की बात सुननी चाहिए तथा इन तीनों कानूनों को निरस्त करना चाहिए। भाजपा सरकार किसान मजदूर विरोधी है।
धर्मपाल सिंह ठेकेदार ने कहा कि हम सबको किसान आंदोलन में पूरा सहयोग करना चाहिए तथा 5 सितंबर को मुज़फ्फरनगर होने वाली महापंचायत का अम्बरीष कुमार विचार मंच समर्थन करता है और अपने साथियों सहित महापंचायत में पहुंचेंगे।
बैठक में ये नेता हुए शामिल
मुकुल जोशी, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद अनुज सिंह, सोम त्यागी, गुलबीर सिंह, अशोक गुप्ता, प्रदीप त्यागी, गवाक्ष जोशी, अमित शर्मा, अशोक सैनी, उत्कर्ष वालिया, उज्जवल वालिया आदि शामिल हुए।