नरेंद्र कुमार मावी, ब्यूरो
हापुड़। भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सन्नी शर्मा का ग्राम मतनौरा में पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में 6000 रुपये और श्रमिकों का पंजीकरण कराकर उन्हें आर्थिक मदद के साथ साईकिल, बच्चों की पढ़ाई व शादी के लिए अनुदान दिलाने का काम करेंगे।
रविवार को महासंघ के जिलाध्यक्ष सन्नी शर्मा हापुड़ जनपद के ग्राम मतनौरा पहुंचे। जहां ग्राम निवासियों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष सन्नी शर्मा ने ग्राम वासियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो सम्मान मिला है वह इसे कभी भूला नहीं सकेंगे और ग्राम के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों और मजदूरों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की है, जिनका लाभ अधिकांश लोगों को नहीं मिल रहा हैं, इसलिए वे ग्राम वासियों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभ दिलाने का काम करेंगे। सम्मान से उत्साहित जिला मंत्री नरेंद्र कुमार ने कहा कि आज हर वर्ग के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने योजनाएं बनाई है। उन्होंने किसानों को उन्नत फसलें उगाने के लिए मिल रही बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की सब्सिडी के बारे में बताया। कहा कि जल्द ही कृषि वैज्ञानिकों को बुलाकर किसानों के साथ गोष्ठी कराई जाएगी, ताकि किसानों को उन्नत और फसलों की बुआई की जानकारी मिल सकें।
स्वागत करते हुए चौधरी सतेंद्र मावी ने कहा कि गांव का युवा अब राजनीति के साथ सरकार से लड़ाई लड़कर जनता के हितों को उठाने लगे हैं। यह सन्नी शर्मा और नरेंद्र कुमार का अच्छा प्रयास है। उनके पदाधिकारी बनने से ग्राम वासियों को लाभ मिलेगा। सभी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष राम मनोहर पाठक का आभार जताया।

इस मौके पर चौधरी भागमल सिंह, विनित कुमार मावी, प्रिंस मावी, लीलू गुर्जर, चौधरी बिकल मावी, कृष्ण मावी, चौधरी अर्जुन सिंह मावी, क्षेत्र पंचायत सदस्य वेदपाल, नीरज मावी, अंकित मावी, बिट्टू मावी, ओमकार मावी, रविंद्र सिंह समेत भारी संख्या में ग्रामीण वासी मौजूद रहे।