जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांवड़ियों की सेवा के लिए 5 दिनों तक खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ वितरण कर रहे भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में शिविर निरंतर किए। विक्रम भुल्लर ने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ियों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।
कांवड़ पटरी के साथ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सामने युवा नेता विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में खीर, हलवा, पानी, बिस्किट, जूस आदि खाद्य सामग्री वितरण का कार्य जारी रखते हुए समाज के अन्य लोगों को प्रेरित किया गया। विक्रम भुल्लर ने कहा कि कावड़ियों की सेवा का कार्य निरंतर जारी रखेंगे। विक्रम की प्रेरणा से उनके साथ अनेकों युवाओं ने सेवा की। विक्रम भुल्लर ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर में सहयोगी अभिषेक गुर्जर, दिगेंद्र गुर्जर, वीर गुर्जर ने कहा कि कावड़ियों की सेवा ही जनसेवा है। कांवड़ियों की सेवा कर समाज में अच्छा संदेश दिया है। अन्य लोग भी कांवड़ियों की सेवा के लिए लगातार काम करते रहे।
इस मौके पर पूर्व जिला मंत्री सतविंदर सिंह व आशीष चौंधरी, अंकित चौधरी, अंकित चौहान, शगुन त्यागी, दिव्य शिवपुरी, अनमोल, मृदुल, दीपक कश्यप, वैभव, चेतन यादव, ऋतिक, ऋषभ, राहुल कुमार, आयुष, निखिल, साहिल, ललित, राकेश चुग, मयंक राठौर, आशीष चौधरी, गौरव, हरजीत, आदित्य, वाशु, अभिषेक, शुभम त्यागी, विवेक, उदित, सागर, अंकुर, अभिनव सिंह, सत्यम, गर्व बत्रा, दिव्य शिवपुरी, अमन, विनायक सुयाल, नवप्रीत, शुभम चडढ़ा, चेतन यादव, आयुष शर्मा, अतुल सोलंकी, मेहुल शर्मा, मंदीप, मनीष, श्वेतांक, विक्रांत, शुभम कश्यप, अभय आदि शामिल हुए।