जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। श्री राधा कृष्ण धाम में अन्य दलों से जुड़कर राजनीति कर रहे युवाओं ने यंग ब्रिगेड सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन राठौर, जिला अध्यक्ष अरुण कुमार, जिला उपाध्यक्ष जावेद के नेतृत्व में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।
युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि आज की नौजवान पीढ़ी कांग्रेस के लिए संजीवनी है। पार्टी के नेतृत्व को अपना ध्यान आज की नौजवान पीढ़ी की और बढ़ाना चाहिए। प्रदेश के अंदर बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए आज युवा भारी राज्यों में जाकर भटक रहा है मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर दिलाए जाएंगे, पिछले 20 वर्षों में हरिद्वार का जो विकास है वह गुल हो चुका है युवा हरिद्वार में परिवर्तन के लिए तैयार है। हरिद्वार में उत्तराखंड प्रदेश में इस बार कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को जीताकर युवाओं को एक नई सोच वाली सरकार बनानी है।
सेवादल प्रदेश प्रवक्ता विशाल राठौर व शहर अध्यक्ष नितिन यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी हर वर्ग जाती धर्म की पार्टी है और युवा हमारी पार्टी की नींव है कांग्रेस में आस्था रखने वाले युवाओं का सम्मान हमेशा होता रहा है एवं हमेशा होता रहेगा।
यंग ब्रिगेड सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन राठौर व जिला अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा अगर हाईकमान हरिद्वार सीट से सतपाल ब्रह्मचारी को उमीदवार बनाती है तो निश्चित ही हरिद्वार सीट कांग्रेस जीतेगी। शहर का युवा सतपाल ब्रह्मचारी के साथ है।
ज्वॉइन करने वालों में सुनील कल्लू, तरुण, केशव भारद्वाज, मयंक, शुभम, दीपक कुमार, दीपक नायक, सोनू पंवार, भूपेंद्र सिंह, निशांत, लक्की, सचिन, हारून, शारुख अब्बासी सदस्यता ली।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस आकाश भाटी, प्रशांत शर्मा, नरेंद्र गुप्ता, आसिफ खान, सागर राठौर, सागर हुसैन, सोनू डोगरा आदि शामिल हुए।
