जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कचहरी में हूटर बजाकर रौब गालिब कर रहे कांग्रेस के विधायक के करीबी नेता की कार पुलिस ने सीज कर दी। रौब गालिक कर रहे नेता फिर टैंपों में बैठकर घर आना पड़ा।
श्यामपुर कांगड़ी निवासी संतराम और दूधलादयालवाला निवासी यशपाल सिंह के बीच किसी बात को लेकर कचहरी में झगड़ा हो गया था। यशपाल गांव में पूर्व में उप प्रधान रहा और यशपाल अपने को कांग्रेस की ग्रामीण विधायक के करीबी बताता है। लोगों को बताता है कि उनकी गाड़ी में हूटर विधायक ने लगवाया है। सोमवार को जब ये कचहरी में पहुंचा तो वहां पर पार्किंग शुल्क बचाने सहित रौब गालिब करने के लिए निरंतर हूटर बजाता रहा। बार—बार हूटर बजाते रहने पर मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची तो कोर्ट चौकी पुलिस ने यशपाल की कार सीज करते हुए पैदल कर दिया। मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम रहा।
