जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस को मजबूत करने और विचार धारा को घर—घर तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया विंग को मजबूत करने पर जोर दिया। पूर्व सचिव महेश प्रताप राणा ने कांग्रेस वारियर्स नामक एप को डाउनलोड कराते हुए प्रचार प्रसार पर जोर दिया।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप सिंह राणा के भेल रानीपुर विधानसभा में स्थित शिवालिक नगर के कार्यालय पर AICC द्वारा नियुक्त आईटी के कॉर्डिनेटर अरशद चिश्ती तथा सुखबीर यादव ने रानीपुर के आईटी अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा तथा हरिद्वार के आईटी अध्यक्ष आकाश बिरला के तत्वावधान में एक वर्कशाप का आयोजन किया। जिसमें भेल रानीपुर विधानसभा के वरिष्ठ व युवा साथियों को कांग्रेस के आईटी विभाग के द्वारा जो गतिविधियां की जा रही है की जानकारी प्रदान की गई। महेश प्रताप राणा ने बताया कि आज के समय सोशल मीडिया के द्वारा ही जन जन तक कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को घर—घर तक पहुंच सकते है। टीम ने कांग्रेस वारियर्स नामक एप को सभी के फोन में डाला।


इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी सिंह इन्जीनियर, मेहर सिंह, नगर पालिका संयोजक अशोक उपाध्याय, मनीराम बागडी, सीपी सिंह, रणबीर सिंह, एलएस रावत, प्रीतम बर्मन, श्रमिक नेता भाई विकास सिंह, एनएसयूआई रानीपुर अध्यक्ष नीतिश कुमार, योगेश शर्मा, आरएम अस्थाना, सादा बैठा, विरेन्द्र चौहान, डाक्टर सरीन, एए खान साहब, पीएल कपिल, राहुल राय, विशाल गौड, यूएन सिंह, अभिषेक कुमार, रोहित पंडित, सूरज कुमार, जान मुहम्मद अंसारी, राजेन्द्र कुमार, कमल जीत रोहिल्ला, निरंजन लाल, कपिल रोहिल्ला, मोहन राणा, अर्जुन, आर्यन, राघव गोयल, लक्ष्य पटेल, दीपक, शिवम, मुकेश पटेल, अश्विनी कुमार, गोपाल, एस पी मौर्य, आरएस बघेल, बिट्टू, रोबिन शाह, रिषभ शाह, हर्ष, प्रतिक, हेमन्त, धर्मेन्द्र मिश्रा, अखिलेश मिश्रा,

सोनू, शंभू नाथ, ओम मलिक, सत्यपाल शास्त्री, रामबीर, आरके शर्मा, रामरिछ पाल, संदीप कुमार लांबा, संदीप पाल, रजत रंजन, अब्दुल अजीज, विजय कुमार यादव, अमरजीत, नवीन कुमार, रवि कश्यप, नवीन प्रताप, संदीप राणा, अरविंद कुमार, अशोक कुमार सिंह, आदेश कुमार, अजय कुमार, प्रभात चौहान, राजीव, अजय सिंह, मुकुल, सुनील पांडे आदि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।