जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस पार्टी से टिकट उसी कार्यकर्ता को मिलेगा, जिसकी पकड़ बूथ स्तर पर होगी। जो बूथ स्तर के 15 कार्यकर्ताओं के नाम, उनके फोन नंबर, वोटर आईडी के साथ पूरी विधानसभा की सूची बनाकर संगठन को सौंपेगा। इसी के साथ सभी को गुटबाजी से दूर रहकर कार्य करने को आह्वान किया।
दो विधानसभा जिसमें 25 विधानसभा हरिद्वार तथा 26 विधानसभा रानीपुर की एक संयुक्त बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष तथा रानीपुर हरिद्वार जनपद के प्रभारी तिलकराज बेहड़ के निर्देश पर गीत गोविंद वेंकट हॉल में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश स्तर के सभी नेता पूर्व पदाधिकारी तथा जिला शहर महानगर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर बोलते हुए तिलकराज बेहड़ ने कहा कि मैं यहां आज टिकट बांटने नहीं आया हूं। आज हरिद्वार रानीपुर के टिकटार्थीयों ने पूरी जोर आजमाइश की है परंतु मुझे यहां यह देखना है कि चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति बूथ तक पहुंचा है या नहीं। उन्होंने कहा कि जो भी चुनाव लड़ना चाहते चाह रहे हैं कृपया वह प्रत्येक बूथ से 15 कार्यकर्ताओं के नाम, उनके फोन नंबर तथा उनकी वोटर आईडी के साथ पूरे विधानसभा की लिस्ट बना कर दें तभी उस पर विचार होगा। फिर उसके बाद बूथ अध्यक्षों के साथ तथा बूथ की कार्यकारिणी के साथ एक बड़ी मीटिंग होगी तभी टिकट पर फैसला प्रदेश और केंद्र सरकार की केंद्रीय समिति लेगी। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ जोर अजमाईश व भीड़ दिखाकर टिकट मांगने के जमाने चले गए। अब सिर्फ जमीन पर कार्य होगा केवल तीन माह चुनाव में बचे हैं। जल्द ही इसकी संगठन की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें उपरोक्त मांगे गए पत्रक दिखाने को कहा है। पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल ने प्रभारी जी को आश्वस्त किया कि यहां पर लगभग सभी कार्य पूरा हो चुका है, जो रह गया है वह युद्ध स्तर पर हो रहा है। अगली बार जब आप आओगे तो आपको पूरी लिस्ट उपलब्ध करा दी जाएगी। संजय पालीवाल ने कहा कि यहां पर सिर्फ टिकट तक लड़ाई है उसके बाद सभी कांग्रेस जन एक होकर चुनाव लड़ेंगे। आपने मेयर के चुनाव में भी देखा है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी को टिकट मांगने का अधिकार है परंतु गुटबाजी से हटकर टिकटार्थी जनता को तथा पार्टी को अपने काम गिनाए तभी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करें तो अच्छा होगा।जिसको भी टिकट मिलेगा पूरी कांग्रेस उसके लिए कार्य करेगी तथा जीत हासिल करेगी।
पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेंगी, उन्होंने वादा किया कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी, उसके लिए तन, मन, धन से काम किया जाएगा।
पूर्व विधायक रामयश सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी ने कांग्रेस द्वारा जनपद में कराए गए कार्यों को विस्तार से बताया तथा कहा कि भाजपा एक भी स्थाई कार्य बता दे तो जो उसने हरिद्वार के लिए किया है। भाजपा जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाएगी।
महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे तथा महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि भाजपा महिलाओं की दुश्मन है। उसे दो वक्त की रोटी छीन ली है। गैस अब 1000 रुपये का हो गया है, पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कैसे महिला घर चलाएं यह सरकार महिला विरोधी है।
मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि जब से मेयर हुई हूं भाजपा के प्रदेश में बैठे अधिकारी व मंत्री द्वारा कोई भी कार्य में रुचि नहीं दिखाते। केवल कागजों में कार्य चल रहा है, हमेशा जो कार्य की संस्तुति मेयर करती है अधिकारी ठीक इसका उल्टा करते हैं। इसका खामियाजा भाजपा को चुनाव में भुगतना पड़ेगा। हाजी नईम कुरैशी तथा श्रमिक नेता मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा ने हमेशा दलितों व कर्मचारियों से दबाव बनाकर कार्य कराया जा रहा है अब सहन नहीं होगा, भाजपा हमेशा हिंदू-मुस्लिम करके चुनाव जीतती है। मुसलमानों के खिलाफ हमेशा जहर उगलती है। इस पर भी चुनाव से पहले उसने ऐसे कार्य शुरू कर दिए हैं।
कार्यक्रम को धर्मपाल सिंह ग्रामीण जिला अध्यक्ष, अरविंद शर्मा एडवोकेट, ओपी चौहान, अंजू मिश्रा महिला अध्यक्ष, रोशनलाल सदस्य जिला पंचायत, राजीव चौधरी कार्यकारी जिलाध्यक्ष, महेश प्रताप राणा, सतीश कुमार, राजबीर सिंह श्रमिक नेता, अशोक शर्मा महापौर प्रतिनिधि, चौधरी बलजीत सिंह, किरणपाल बाल्मीकि, जटाशंकर श्रीवास्तव, यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, गुलवीर सिंह, रवि कश्यप ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में अंजू द्विवेदी, पार्षद कैलाश भट्ट, पार्षद उदयवीर चौहान, अनिल भास्कर, संजय शर्म, पार्षद सहाबुद्दीन, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद सोहेल कुरेशी, पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद महावीर वशिष्ठ, अमन गर्ग, नवेज अंसारी, धर्मपाल ठेकेदार, विशाल राठौर, विकास सिंह श्रमिक नेता, हाजी रफी खान, शशी झा प्रदेश सचिव, सतीश दुबे, सपना सिंह, बीना कपूर, नीलम शर्मा, ललिता तनेजा, दीपाली त्यागी, गीता जैन, पार्वती नेगी, बलराम राठौर, मनोज जाटव, अरविंद चंचल, रवीश भटेजा, अमित चंचल, गोपाल जोशी, डॉ वसीम सलमानी, शिव कुमार जोशी, मनोज सैनी, नवीन शर्मा, हरजीत सिंह, बीएस तेजियान, अजय कुमार गोसाई, रोशन कालियान, कामेश्वर यादव, अशोक उपाध्याय, बीपीएस तेजियान, प्रदीप आहूजा, संदीप अग्रवाल, उषा शर्मा, विजय जोशी, राजेंद्र श्रीवास्तव, राजीव गौड़, आशीष शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, डा धूमसिंह सैनी, त्रिपाल शर्मा, विरेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र गुप्ता, इरशाद खान, राजेश चौहान आदि सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुए।