जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस के नेता ने फेरुपुर की महाराणा प्रताप कॉलोनी में मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की धमकी दी, अपने पक्ष के विरोध में मतदान करने पर जान से मारने की धमकी दी। चेतावनी दी कि हर पोलिंग के हर मतदाता की वोट का पता चल जाता है. मतदान के बाद महाराणा प्रताप कॉलोनी वासियों का रहना मुश्किल कर दूंगा।
पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम फेरूपुर में कांग्रेस विधायक के सबसे करीबी नेता अर्जुन चौहान ने अपने कार्यालय के पीछे महाराणा प्रताप कॉलोनी के मतदाताओं को धमकाया. उसने बीडीसी और ग्राम प्रधान के लिए अपने पक्ष के प्रत्याशियों को मतदान करने के लिए कहा, लेकिन कॉलोनी में कोई भी काम में होने से मतदाताओ में पूरा आक्रोश था, उन्होंने बताया कि कॉलोनी बसाने के बाद कोई काम नहीं कराया, कॉलोनी वासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. कॉलोनी वासियों के लिए में तो अच्छी सड़के बनवाई, ने पानी की व्यवस्था और नए ही बिजली की व्यवस्था की है. ऐसे मैं कॉलोनी वासियों का जीवन बहुत ही मुश्किल भरा हो गया है.
अब कांग्रेस के नेता अर्जुन चौहान उन पर अपने पक्ष के प्रत्याशियों को वोट डालने का दबाव बना रहा है, लेकिन उसे आशंका थी कि कॉलोनी निवासी उसके प्रत्याशियों को मतदान नहीं करेंगे, जिस पर उसने उनको धमकाना शुरू कर दिया. कॉलोनी वासियों में दहशत है. कॉलोनी वासियों ने एकत्रित होकर थाना पथरी की फेरूपुर पुलिस चौकी में लिखित में शिकायत की तहरीर देकर कांग्रेस नेता पर कार्रवाई की मांग की, साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई.
पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि महाराणा प्रताप कॉलोनी वासियों ने शिकायत की है, मामले में जांच शुरू कर दी है.