जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का अस्थि कलश लेकर उनके पुत्र समीर शर्मा अपनी धर्म पत्नी श्रीमति तरुण शर्मा, बहिन सारिका भट्ट, बहनोई राजीव भट्ट एवम चचेरे भाई शिव शर्मा के साथ हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने  हर की पैड़ी “ब्रह्म कुण्ड में नम आँखों से अस्थि विसर्जित की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा, रायबरेली से वरिष्ठ कांग्रेस नेता कल्याण सिंह गांधी, लुधियाना ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, AICC सदस्य गण  रोहित सिंह, संदीप तिवारी (पिंटू जी), संजय सिंह आदि सहित हरिद्वार, ऋषिकेश व देहरादून-मंसूरी के तमाम कांग्रेस नेताओ जिनमें पूर्व पालिकाध्य्क्श सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व महानगर अध्य्क्श अंशुल श्रीकुंज, ओपी चौहान, युवक कांग्रेस के जिलाध्य्क्श रवि बहादुर, हिमांशु बहुगुणा, युवक कांग्रेस के महानगर अध्य्क्श आकाश भाटी आदि शामिल हुए। उन्होंने अपने नेता को उनके अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। उन्होंने पार्थना की कि  पतित पावनी माँ श्री गंगा जी पुण्यात्मा को शान्ति प्रदान करें !
17 फ़रवरी को हुआ था कांग्रेस सांसद सतीश शर्मा का गोवा में निधन
दिल्ली । पूर्व कांग्रेस सांसद सतीश शर्मा का गोवा में निधन हुआ था। कैप्टन सतीश शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी माने जाते थे। उनके निधन से कांग्रेस के साथ राजनीति को भारी क्षति हुई है।कैप्टन सतीश शर्मा काफी समय तक अमेठी में गांधी परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर रहे। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु के बाद 1991 में वे अमेठी से ही लोकसभा के सांसद चुने गए। फिर 1993 से 1996 तक वे पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री रहे। कैप्टन सतीश शर्मा का जन्म वर्तमान के तेलंगाना में सिकंदराबाद में 11 अक्टूबर 1947 को हुआ था।