जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता ने भाजपा के रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान को कमीशन कुमार आदेश चौहान का नाम दिया है। उन्होंने लिखा है कि क्षेत्र में जितने भी काम हो रहे है सभी में कमीशन लिया गया और सभी की गुणवत्ता खराब होने के चलते हुए सड़क चंद दिन भी नहीं चल सकी है। विधायक को अपशब्द लिखने पर उनके समर्थकों ने भी जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर निशाना साधा है।
युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान रानीपुर विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे है। वे भाजपा के विधायक आदेश चौहान पर आरोप लगाते हुए उल्टी सीधी एवं अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए अपने फेसबुक एकाउंट पर लिख रहे हैं। अब उन्होंने लिखा कि ये हिंदुओं के नाम पर राजनीति करने वाले जातिवादी और आम आदमी का गला घोंटकर कमीशन खाने वाले अल्पज्ञानी और डरपोक नेता है। मेरी नजर मे ये विधायक जी मात्र कमीशन कुमार आदेश चौहान जी है। अब चुनावी मौसम में गली गली मे भटकते मिलेंगे मेरी ये पंक्तिया पढा देना कमीशन कुमार को। अब उनकी ये टिप्पणी लिखते ही विधायक आदेश चौहान के समर्थक भी कांग्रेस के बारे में लिख रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस की मेयर को निशाना बनाया है।
पंकज चौहान ने जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि चलो मान लिया विधायक जी कुछ काम नहीं करवाया आपकी नजरो मैं, इसका मूल्यांकन तो जनता तय कर ही देगी इस इलेक्शन मैं। अगर विधायक जी रिकार्ड मतों से जीत कर आये वेसे तो जीत कर ही आयेगे। सीतापुर से 80% वोट भी विधायक जी को ही मिलने वाल है। फिर तो आप मानोगे विकास हुआ है। या जनता का मत भी आपके लिए मायने नहीं रखता।
पुनीत चौहान ने लिखा है कि कांग्रेसियों में ख़ौफ़ साफ नजर आ रहा है… कौन क्या है ये तो जनता तय करेगी 2022 में, अपनी सोचों टिकट के चक्कर मे बच्चों की तरह कमेंट करने में लगे हो फेसबुक पर…? आपकी सोच और मनोदशा बता रही है कि इस बार कांग्रेस बुरी तरह से हार रही है रानीपुर के अंदर।
भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अभिनव चौहान का कहना है कि कांग्रेस के नेता बोखला गए हैं, अपना जनादेश कुछ भी नहीं है। क्षेत्र में युवाओं से अवैध धंधे करवा रहे हैं। जनता ने इन्हें नकार दिया है। अब चुनाव नजदीक है तो उसमें कांग्रेस नेताओं की औकात जनता बता देगी।
