हरिद्वार। शनिवार को नगर कांग्रेस कमेटी ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने विश्वकर्मा सेतु दुर्गा घाट ज्वालापुर की साफ-सफाई कराने पर कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार का धन्यवाद किया। नगर कांग्रेस कमेटी ज्वालापुर ने कुंभ मेला अधिकारी से विश्वकर्मा सेतु दुर्गा घाट ज्वालापुर की साफ-सफाई एवं रंग रोगन कराने का निवेदन किया था जिसमें कुंभ मेला अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए वह कार्य पूर्ण करा दिया। कार्य पूर्ण होने पर नगर कांग्रेस कमेटी ज्वालापुर के सभी पदाधिकारियों ने कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार का आभार व्यक्त किया महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा प्रशासन का सहयोग करती आई है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनहित में कार्य किए हैं श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान एवं यशवंत सैनी ने कहा कि हमारे द्वारा कुंभ मेला अधिकारी से विश्वकर्मा सेतु दुर्गा घाट ज्वालापुर की साफ-सफाई एवं रंग रोगन कराने का अनुरोध किया गया था जिसमें कुंभ मेला अधिकारी ने इस कार्य को पूर्ण करा दिया है इस कार्य के लिए हम उनका धन्यवाद आभार प्रकट करते हैं। पत्र भेजने वाले में, संजय अग्रवाल अध्यक्ष महा नगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार, राजबीर सिंह चौहान-राष्ट्रीय सचिव इंटक कांग्रेस, कैलाश प्रधान अध्यक्ष सुभाष नगर कांग्रेस कमेटी, नईम कुरैशी पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार, जटा शंकर श्री वास्तव, बी एस तेजियान, वसुबोध बंसल, रविन्द्र धीमान प्रदेश अध्यक्ष विश्कर्मा कल्याण परिषद आदि लोग रहे।