जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस के लिए समर्पित खारी परिवार के सदस्य मनोज खारी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति का सदस्य नियुक्त किया है। उनके नियुक्त होने से विधानसभा चुनाव में मिलेगा पार्टी को बड़ा फायदा होगा। मनोज खारी ने पूर्व सीएम हरीश रावत को मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित करने की मांग उठाई।
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की रिसर्च विभाग के प्रदेश संयोजक प्रमोद खारी के बड़े भाई मनोज खारी को चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने सदस्य मनोनित किया है। मनोज खारी ने कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। मनोज खारी ने कहा कि वे पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करेंगे और विधानसभा—2022 में रात दिन काम करते हुए पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करेंगे। मनोज खारी के छोटे भाई प्रमोद खारी ने कहा कि मनोज को सदस्य बनाने से विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस हाईकमान को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ​मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर देना चाहिए। इससे कांग्रेस 40 प्लस सीट जीतकर आएगी और भारी बहुमत से सरकार बनेगी। इससे प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा।