जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस के बड़े नेता की आज घर वापसी के लिए द्वार खुल गए हैं, वे देहरादून पहुंचकर भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पहुंचकर सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में ज्वाइन करेंगे।
भाजपा से 1996 से 2004 तक तीन बार सांसद हरपाल सिंह साथी रहे थे। अगली बार उन्हें 2004 में सपा के राजेंद्र बाड़ी ने शिकस्त देकर सीट अपने नाम कर ली। इसके बाद देश में कांग्रेस राज आ गया, लेकिन राजनैतिक महत्वाकांक्षा होने के चलते हुए वे कभी बसपा में गए तो फिर कांग्रेस में आ गए। कांग्रेस में कभी त्वज्यो न मिलने से परेशान होकर अब वे फिर से भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं। उन्हें ज्वाइन कराने की भूमिका डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने निभाई है। हरपाल सिंह साथी अपने पुत्र के राजनैतिक करियर के लिए भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को जिला कार्यालय हरिद्वार में कांग्रेस के नेता हितेश शर्मा को भी भाजपा ज्वाइन कराई। हितेश शर्मा के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
